Posts

वार्ता : चैतन्य रहना ज़रूरी - 1

(दोनों सूपर-मून को देख रहे हैं) अरुण :   रुका हुआ जल ( मन ) ही सड़ता है.  अमन : हाँ! इसीलिये तो चलते रहना ज़रूरी है. अरुण : आप व्यर्थ चलते रहेंगे क्या? कुछ पता भी तो हो कि किस दिशा में चलते रहना है? इधर-उधर जहाँ आकर्षक मार्ग मिले, या जहाँ रास्ता आसान लगे, उधर ही चलते रहे क्या? या जिधर ढलान मिले उधर ही लुढ़कते रहें? क्या यही ठीक है? अमन : नहीं ! नहीं ! अब मैं समझा.  प्रयोजन की प्ररणा भी तो आवश्यक है. अरुण : और क्या सिर्फ़ मंज़िल और उसकी दिशा पता चल जाना काफी है? एक ही मंज़िल के या एक ही दिशा में तो कई मार्ग हो सकते हैं? आप सब पर तो नहीं चल सकते. उनमें सही या सम्यक मार्ग कौन-सा है, क्या यह जानना ज़रूरी नहीं? 'मार्ग' कौन-सा चुनें, क्या यह पता होना ज़रूरी नहीं? अमन : अरे! हाँ! हाँ! हाँ! मार्गदर्शक भी तो आवश्यक है. अरुण : पहले एक 'हाँ', फिर दो 'नहीं', फिर तीन 'हाँ'... 'चक्कर' क्या है? क्योंकि 'अखण्डमण्डलाकार' तो कम ही होता है... ये क्या गिनती चल रही है? ... 'एस्ट्रोलॉजी' में यकीन रखते हो क्या..? अमन : अर